नेट बैंकिंग का झांसा देकर खाते से उड़ाया 5 लाख रूपए, सहकारी समिति के अध्यक्ष हुए ठगी का शिकार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर में कोसा बुनकर सहकारी समिति का अध्यक्ष पांच लाख 30 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। साइबर फ्रॉड ने उसे कॉल कर नेट बैंकिंग शुरू कराने का झांसा दिया। उसके कहने पर उसने अपने बैंक अकाउंट को नेट से लिंकअप करने यूपीआई कोड बता दिया। अनजान आरोपी ने किस्तों में उसके अकाउंट से पैसे गायब कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। बंधवापारा निवासी सतीश कुमार देवांगन (55) रतनपुन क्षेत्र के लखराम स्थित महामाया कोसा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित का अध्यक्ष है। वह बारहवीं तक पढ़ा है। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था। उसे बताया गया कि वह बैंक के कस्टमर केयर से बोल रहा है। उसे झांसे में लेकर नेट बैंकिंग चालू करने के लिए कहा गया। वह बिना जाने ठग की बातों में आ गया और नेट बैंकिंग के लिए राजी हो गया।