शोपियां और अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, एक दिन पहले ही मार गिराए थे 5 दहशतगर्द

Chhattisgarh Crimes

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को करारा जवाब देना शुरू कर दिया है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन ऐसा हो रहा है, जब सुरक्षाबल एनकाउंटर कर रहे हैं। दो इलाकों में एक साथ एनकाउंटर शुरू हुआ है। इनमें से एक एनकाउंटर कुलगाम के हातीपोरा तो दूसरा अनंतनाग के सेंथन में चल रहा है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये सूचना जारी की है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इलाके में कितने आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

एक दिन पहले मस्जिद में छिपे 5 आतंकी मारे

जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मस्जिद में छिपे 5 आतंकियों को मार गिराया था। पहले आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया था। उन्हें समझाने के लिए इमाम और एक आतंकी के भाई को मस्जिद के अंदर भेजा गया, लेकिन आतंकी नहीं माने। कई घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया।

मस्जिद बचाने के लिए सुरक्षाबलों ने रोका था एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी ने बताया कि आतंकियों की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही थी, लेकिन हम चाहते हैं कि मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे। इसलिए काफी देर तक एनकाउंटर रूका भी रहा, लेकिन जब आतंकी नहीं माने तो आॅपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया। गोलीबारी में सुरक्षाबलों के 3 जवान भी घायल हुए थे।सुरक्षाबलों ने काफी कोशिश की कि एनकाउंटर के कारण मस्जिद को नुकसान न पहुंचे, लेकिन आतंकियों के फायरिंग शुरू करने के बाद उन्हें भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।सुरक्षाबलों ने काफी कोशिश की कि एनकाउंटर के कारण मस्जिद को नुकसान न पहुंचे, लेकिन आतंकियों के फायरिंग शुरू करने के बाद उन्हें भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

गुरुवार को 3 आतंकी मारे गए थे

इसके पहले गुरुवार को ही शोपियां के जनमोहल्ला इलाके में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके अलावा बुधवार को दोपहर में करीब तीन बजे भी शोपियां शहर के इमाम साहिब में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की थी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले थे। जवानों ने 27 मार्च को भी वनगाम में हुए एनकांउटर में 2 आतंकी ढेर किए थे। इससे पहले भी मनिहाल में 22 मार्च को हुई कार्रवाई में जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था।