रायपुर। रायपुर की मंदिर हसौद थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 लोग लूट और 4 चोरी के आरोपी हैं। आरोपियों के नाम धर्मेंद्र उर्फ लल्ला टंडन, सौरभ कुमार सारथी, कुणाल साहू, डिगेश्वर चक्रधारी, ओमकार शेंदे, टीकम दास मानिकपुरी और राजेश वर्मा हैं। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
पहले मामले में 3 आरोपियों ने एक फैमिली के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 27 जुलाई को दीनानाथ सायतोड़े अपनी बहन और पिता के साथ पैदल मंदिर हसौद की तरफ जा रहा था। तभी एचपी पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार होकर 3 युवक पीछे से आए और गालीगलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने फैमिली के साथ मारपीट कर उनसे मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 29 जुलाई को धर्मेंद्र उर्फ लल्ला टंडन, सौरभ कुमार सारथी और कुणाल साहू को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों1 आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई कर रही है।
बाइक चोरों की भी गिरफ्तारी
मंदिर हसौद थाना पुलिस ने बाइक चोरी के 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 बाइक की चोरी की थी। पुलिस ने शनिवार को डिगेश्वर चक्रधारी, ओमकार शेंदे, टीकम दास मानिकपुरी और राजेश वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि गोलबाजार, तेलीबांधा और एक अन्य एरिया से तीनों बाइक उन्होंने चोरी की है।
बाइक को बेचने के लिए वे मंदिर हसौद इलाके में ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।