राजधानी के होलसेलर कारोबारी से 7 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में होलसेलर व्यापारी के साथ तकरीबन 7 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

आपको बता दे कि गुढ़ियारी निवासी आकाश पुंगलिया ने माना थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है उनका डूमरतराई थोक मार्केट में सेवा ट्रेडर्स के नाम से होल साले का व्यवसाय है। आकाश द्वारा सोलापुर महाराष्ट्र की हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु के साथ वर्ष 2012 से व्यापारिक लेन-देन स्थापित है परंतु वर्ष 2016 व 2017 में दिए गए आर्डर व भेजे गए पैसों को ना तो हितेश वापस कर रहा है और ना ही माल की डिलीवरी दे रहा है।

आकाश ने पुलिस को बताया कि उसने विश्वास करते हुए अपने एचडीएफसी बैंक खाता से हितेश मधु के सोलापुर स्थित एचडीएफसी बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से विभिन्न बार माल नहीं आने पर भी यह सोच कर पैसे ट्रांसफर किए है की शायद माल डिलीवरी होने में थोड़ा समय लग रहा होगा परंतु अब हितेश लगातार पेमेंट वापस करने आकाश को टालमटोल कर रहा है व माल (शक्कर) भी नहीं भेज रहा है। आकाश की शिकायत पर माना थाना पुलिस ने आरोपी हितेश के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है व आरोपी की तलाश में जुटी है।