देश में 24 घंटे में मिले 70589 नए मरीज, 776 मौतें, 85 हजार से ज्यादा ठीक भी हुए

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरसस के संक्रमितों की संख्या 61 लाख 45 हजार 292 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार 589 नए मरीज मिले. कोरोना संक्रमण के 60 लाख मामले रिपोर्ट करने वाला दुनिया का दूसरा देश भारत बन गया है. अमेरिका पहला देश है. सोमवार को 776 लोगों की मौत हुई. कोरोना से मृतकों की संख्या अब 96 हजार 318 हो चुकी है. 24 घंटे में 85 हजार 194 लोग रिकवर हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके साथ ही संक्रमण 51 लाख 1 हजार 398 पहुंच गई है. फिलहाल 9 लाख 47 हजार 576 एक्टिव केस हैं.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां इतने ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 82.74% हो चुका है. मतलब अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं. यह दुनिया के सबसे संक्रमित देश अमेरिका (895) और ब्राजील (826) के रोजाना के एवरेज से ज्यादा है.