देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 86,961 नए मामले

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,961 नए मामले सामने आए हैं और 1,130 मौतों के साथ भारत में कोरोना के कुल मामले 54.87 लाख पहुंच गए है। इसमें 10,03,299 सक्रिय मामले और 43,96,399 लोग ठीक हो चुके बैं और 87,882 लोगों की मौत हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि 20 सितंबर तक कोरोना के लिए कुल 6,43,92,594 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं, जिनमें 7,31,534 सैंपल्स का टेस्ट कल हुआ है।

देश में कोरोना को लेकर रविवार के आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटों में कोरोना के 92,605 नए मामले सामने आए थे और 1,133 मौतों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख पार कर गया है। कुल 54,00,620 मामलों में 10,10,824 सक्रिय मामले, 43,03,044 ठीक हो चुके और 86,752 मौत शामिल हैं। देश में कोरोना के लिए 19 सितंबर तक 6,36,61,060 सैंपल्स का टेस्ट किया गया। इनमें से कल 12,06,806 सैंपल्स का टेस्ट किया गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने ये जानकारी दी है।

देश में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर करीब 80 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मृत्युदर घटकर 1.61 प्रतिशत रह गई है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 79.28 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में स्वस्थ होने वाले मामलों में से करीब 60 फीसद मामले पांच राज्यों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा उत्तर प्रदेश से आए हैं। इन्हीं पांच राज्यों में संक्रमण के सर्वाधिक मामले भी आए हैँ। महाराष्ट्र में एक दिन में 22 हजार से अधिक लोग (23 प्रतिशत) स्वस्थ हुए, तो आंध्र प्रदेश में यह संख्या 11,000 (12.3 प्रतिशत) है। ठीक होने के 90 प्रतिशत मामले 15 राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश से हैं।