पिथौरा के राइस मिलर की गाड़ी से 9 लाख 20 हजार की उठाईगिरी का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। राइस मिलर के गाड़ी से दिनदहाड़े 9,20,000 रुपए की उठाईगिरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने पत्थलगांव क्षेत्र से देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन आरोपी के पास से महज हजार रुपए जब्त हुआ है.

Chhattisgarh Crimes

बता दें कि शहर से लगे ग्राम लहरौद के कर्मचारी कालोनी में रहने वाले राइस मिलर चितरंजन चौधरी की घर में रखी गाड़ी का कांच तोड़कर उठाईगिरों ने 920000 रुपए निकाल फरार हो गए थे. घटना के दस दिन बाद पिथौरा पुलिस की सायबर सेल ने पत्थलगांव क्षेत्र से देर रात आरोपी मुकन्द्दर नट पिता लाल जी नट निवासी कंडरजा, थाना कापू, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया है.

पिथौरा थाना प्रभारी गोपाल ध्रुव ने बताया कि उठाईगिरी के मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. आरोपी से 1000 रुपए बरामद किया गया है. आरोपी को बंटवारा में 50 हजार ही मिला था, जिसे उसने अपनी बहन की शादी मे पैसा लगा दिया है. मामले में तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपी से वारदात मे शामिल मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे, सायबर सेल प्रभारी संजय राजपूत, asi कौशल साहू, देव कोसरिया ,मिनेश ध्रुव, अभिषेक सिंह, अनिल नायक , त्रिनाथ प्रधान मिहिर बिसी, शैलेश ठाकुर, महिला आरक्षक डिलेश्वरी ध्रुव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।