हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गुरुवार को एक बाइक शोरूम में आग लग गई। इस आग में 400 से ज्यादा बाइक्स जलकर खाक हो गईं। हादसा चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर केपी नगर इलाके के TVS शोरूम में हुआ। डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो पूरा शोरूम ही आग और धुएं से भरा हुआ था। 1000 में से 400-500 वाहन आग में पूरी तरह जल गए थे। हमने इस आग पर डेढ़ घंटे में काबू पाया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। इस आग में करोड़ों रुपए के घाटे का अनुमान लगाया जा रहा है।