मुंबई। मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में बुधवार को बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) की पानी की पाइप लाइन फट गई। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि वो 8 मंजिला इमारत तक पहुंच रहा था। जहां यह घटना हुई, वहां आसपास 4-5 मल्टीस्टोरीड बिल्डिंग हैं। दो मल्टीज में पानी घुसने की भी खबर है। पास की सड़कों पर भी पानी भर गया। इस दौरान हजारों लीटर पानी बर्बाद हुआ।
BMC के अधिकारियों ने बताया कि 23 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे आदर्श नगर रोड पर ट्विंकल अपार्टमेंट के पास 1200 मिमी व्यास वाली मेन पाइप लाइन फट गई। सूचना मिलते ही निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस चैनल की सप्लाई बंद कर दी। कुछ देर बाद पानी का बहाव बंद हो गया। बाद में इसे ठीक कर सप्लाई फिर से शुरू कर दी गई।