रायपुर। रायपुर नगर निगम ने शहर के मुख्य सड़कों के बिजली खंबो और डिवाइडरों में अवैध रूप से लगे पोस्टरों पर कार्रवाई की है। ये कार्रवाई लगातार आ रही जनता की शिकायतों के बाद निगम अमलें ने की है। जिसके तहत करीब 1500 फ्लेक्स और पोस्टरों को निगम ने जब्त किया है।
इन मार्गों में हुई कार्यवाई
स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे के सामने व्हीआईपी रोड राजीव गांधी मार्ग से तेलीबांधा के मेग्नेटो माल तक फिर वहां से बूढ़ातालाब के बूढ़ेश्वर मन्दिर के सामने के मुख्य सड़क से ओसीएम चौक तक अभियान चलाकर कार्यवाई की। शहर के इन भीड़-भाड़ वाले रास्तों से पोस्टरों के हटने से वाहन चालकों को अधिक स्पष्ट और दूर तक दिखाई देगा।
जनता की शिकायतों के बाद एक्शन
ये कार्यवाई निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेश के बाद नगर निवेश की उड़नदस्ता टीम ने की। बताया जा रहा है कि निगम ने ये एक्शन जनता की लगातार आ रही शिकायतों के बाद लिया है। दरअसल ये अवैध फ्लेक्स तेज आंधी तूफान की स्थिति में टूटकर सड़क पर आ गिरते हैं। जिससे कई बार लोग चोटिल भी हो जाते हैं।