मध्यान भोजन संचालन कर्ताओं को होने लगी है भयंकर परेशानी
पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
मैनपुर। वैसे तो देश दुनिया में बड़े-बड़े घोटाले भ्रष्टाचार के कारनामे सुनते हुए आए हैं लेकिन विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्यनरत बच्चों के हिसाब से चावल का उठाव कूपन के माध्यम से खाद्यान्न सोसायटी से होते आया है।
लेकिन जुलाई माह के चावल कूपन आवंटन में मात्रात्मक त्रुटि या भयंकर घोटाला हुआ है यह समझ से परे लग रहा है।
जिसको लेकर मध्यान्ह भोजन संचालन करने वाले समूहो को काफी परेशानी होने लगी है।
ज्ञात हो कि साहेबिन कछार ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रूपसिंह मरकाम के द्वारा लिखित में कल 28 अगस्त को मैनपुर पहुंचकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा है कि माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला साहेबिन कछार स्कूल के लिए जुलाई माह के आवंटित चावल कूपन को निरस्त कर आवश्यकता अनुसार कूपन जारी करने का मांग किया गया है।
जहां प्राथमिक शाला में 34 बच्चे 100 ग्राम के मान से महीना में एक क्विंटल 2 किलो होता है लेकिन चावल कूपन 20 क्विंटल का जारी किया गया है। वैसा ही माध्यमिक में 17 बच्चे हैं 150 ग्राम के हिसाब से 76 किलो 500 ग्राम होता है। लेकिन 54 क्विंटल का चावल कूपन जारी किया गया है। खाद्यान्न सोसायटी में स्कूल का चावल पहुंच भी गया है।
यह ऐसा भी नहीं है कि एक ही गांव एवं स्कूल में ऐसा हुआ है उदंती सीता नदी राजा पड़ाव क्षेत्र के तमाम माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में मनमाने ढंग से शासन द्वारा संचालन कर्ताओं के लिए चावल कूपन जारी किया गया है।
समूह संचालन कर्ताओं के द्वारा ट्रैक्टरों में भरकर के चावल को ले जाने के भी जानकारी मिल रही है बहुत स्कूलों में भयंकर मात्रा में चावल के कूपन को देखकर स्कूल के शिक्षकों एवं समूह के महिलाएं बेहद परेशान भी हो रही है।
पहली बार इतने अधिक मात्रा में चावल कूपन जारी होने से उसे व्यवस्थित ढंग से बरसात में कैसे और कहां रखें रखने के जगह भी नहीं है। अब समझ में नहीं आ रहा है लाखों रुपए के शासकीय चावल पर मात्रात्मक त्रुटि होने के कारण गलती में कूपन जारी किया गया है या भयंकर घोटाला हुआ है। अगर गलती से ऐसा हुआ है तो तत्काल उस कूपन को संबंधित विभाग द्वारा जमा कराया जाना चाहिए लेकिन ऐसा भी नहीं हो सका है।