पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाका के ग्राम कोचेंगा एवं लाटापारा (गौरगाँव) मे आज 29 अगस्त मंगलवार को नवीन डाक घर शाखा का ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों सहित डाकघर के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन के विशेष आतिथ्य में पूजा पाठ एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
जिसमें डाक विभाग से उपसंभागीय निरीक्षक (डाक ) गरियाबंद एवं ग्राम पंचायत कोचेंगा सरपंच श्रीमति कृष्णा बाई मरकाम,दीना चंद मरकाम सचिव पालिश राम नेताम, गोना BPM जयदेव राम नेताम, शोभा BPM हेमप्रकाश मरकाम, महेश राम मरकाम, सुकनाथ मरकाम, खेमलाल बांकुरे, लाटापारा गौरगांव BPM बलदेव राम गन्धर्व, उप सरपंच चरण सिंह कुंजाम, साधु राम मरकाम, प्रभु राम विश्वकर्मा,गाँधी राम विशेष रूप से शामिल रहे।