कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोंडाहुर में भाभी ने अपने 2 देवरों के साथ मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपी दोनों देवरों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार महिला की तलाश जारी है।
11 अगस्त को गोंडाहुर के रहने वाले नकुल पांडे ने अपने बेटे नवदीप पांडे (30) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस मामला दर्ज कर युवक की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद उसकी लाश एक खेत में बहुत बुरी हालत में मिली थी। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और काफी खून भी बह गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, जिसमें युवक की हत्या की पुष्टि हो गई।
पुलिस ने परिजनों और गांववालों से पूछताछ की, जिसमें ये पता चला कि नवदीप का गांव की ही एक महिला जेरोमिना तिर्की (30) के घर में आना-जाना था। दोनों के बीच अवैध संबंध थे। वहीं महिला का पति केरल में काम करने गया है। पुलिस ने महिला के घर पहुंचकर उसे बुलाने को कहा, तो पता चला कि वो फरार हो गई है। हालांकि पुलिस ने उसके दोनों देवरों संजू तिर्की (27) और बृज तिर्की (25) को हिरासत में ले लिया, जिनकी भूमिका भी इस हत्याकांड में संदिग्ध पाई गई थी।
पुलिस की पूछताछ में दोनों देवर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपियों ने बताया कि उनका बड़ा भाई केरल में काम करने गया है। इस बीच नवदीप उनके घर आने-जाने लगा। उनकी भाभी के साथ उसके नाजायज संबंध हो गए। इसके बाद से वो रोज आकर भाभी को परेशान करने लगा। जब भाभी ने ये बात बताई, तो हमने उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग की।
9 अगस्त को जब नवदीप घर आया, भाभी के साथ मिलकर उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे बेहोश कर दिया। फिर बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को खेत में बिजली के पोल के पास फेंक दिया। आरोपियों के जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने दोनों देवरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार भाभी की तलाश की जा रही है। पखांजूर एएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।