बिलासपुर। हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवरीखुर्द के वार्ड 23 में में हाउसिंग बोर्ड ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 400 मकान बनाए है। जिसमें से 125 मकान पर गैर लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसमें 50 से ज्यादा मुस्लिम परिवार ऐसे है जिन्होंने ताला तोड़कर मकानों पर कब्जा कर लिया है। साथ ही दो मकान में अवैध निर्माण कराते हुए उसे मजार नुमा शक्ल दे दिया गया है। जहां पर झाड़-फूक आदि किया जा रहा है।
वहीं कुछ अन्य मकान युवकों का अड्डा बन गया है, जहां पर 24 घंटे शराब, गांजा, जुआ के साथ अन्य प्रकार की आसाजिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे आसपास के रहवासी दहशत में है, इसी को लेकर इसकी शिकायत नगर निगम प्रबंधन से की गई है, जहां शिकायत में मकान पर कब्जा करने की पुष्टि होने पर जबरदस्ती घुसे 125 परिवार को मकान खाली करने का नोटिस थमाया गया है।
साल 2013 में हाउसिंग बोर्ड ने ऐसे लोग जो मकान विहीन है, उनके लिए हाउंसिंग बोर्ड ने 400 मकान बनवाए। जिसमें से 335 मकान पात्र हितग्रािहयों को आवंटित किया गया और बचे 65 मकान पर ताला लगा दिया गया। लेकिन इसके कुछ महिने बाद आसपास के कुछ धर्म विशेष के लोग ताला तोड़कर मकान में घुसकर रहने लगे, धीरे-धीरे शहर के तालापारा व अन्य क्षेत्र के धर्म विशेष के लोग भी मकान का ताला तोड़कर रहने लगे। देखते ही देखते 50 से ज्यादा परिवार का इन मकानों पर कब्जा हो गया।
आरोप है कि इसी तरह आसपास रहने वालों ने मकान के पात्र हितग्रािहयों को ही डराकर मकान से भागा दिया और उस पर कब्जा कर लिया। मौजूदा स्थिति में 125 मकान पर कब्जा है। आरोप है कि मकान नंबर 199 और 200 में जाकिर खान का कब्जा है। जिसने से इस मकान पर अतिरिक्त निर्माण कराते हुए एक मजार नुमा निर्माण करवाते हुए झाड़-फूंक कर रहा है।