फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां GRP में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को अपनी बेटी का प्यार इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। करीब डेढ़ महीने पहले ही बेटी ने कोर्ट मैरिज की थी। बेटी को अरैंज मैरिज कराने का झांसा देकर अपने घर ले आया था।
मृतक लड़की कोमल के पति सागर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर सोहनपाल और उसके भाई कॉन्स्टेबल शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर बल्लभगढ़ में चौकी इंचार्ज है। जबकि उसका भाई ओल्ड थाने में तैनात है।
सागर के पिता उमेद ने बताया कि 19 फरवरी को हुई रिंग सेरेमनी
सागर के पिता उमेद सिंह ने बताया कि 19 फरवरी को लड़की के पिता सोहनपाल ने रिंग सेरेमनी कर 15 मार्च को शादी करने का वादा किया था। लेकिन वे इस शादी से खुश नहीं थे। वे बेटी की शादी कहीं और करना चाहते थे। इसके लिए कोमल पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। उमेद सिंह ने 15 मार्च के पहले सोहनपाल से शादी की चर्चा की तो उन्होंने रिश्तेदार की मौत का बहाना बनाकर कुछ और समय मांगा।
16 मार्च को कोमल ने पति सागर को मैसेज कर बताया कि पापा और चाचा कमरे की लाइट बंद करके कुछ बात कर रहे हैं। मुझे डर लग रहा है। घटना के वक्त लड़की की मां और भाई नहीं थे। दो दिन बाद 17 मार्च को सागर के पास कोमल के मरने की खबर आई।
यह है पूरा मामला?
बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी में रहने वाले सागर यादव एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वे अपने साथ पढ़ने वाली सेक्टर-दो निवासी कोमल से प्यार करते थे। कोमल भी सागर से प्यार करती थी। कोमल M.tec. फाइनल इयर में पढ़ रही थी।
सागर ने बताया कि कोमल के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में सागर और कोमल ने बीते महीने 8 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर प्रोटेक्शन की मांग की। कोर्ट ने तीन दिन का प्रोटेक्शन दे दिया। 11 फरवरी को फिर दोनों कोर्ट में पेश हुए। उस दौरान सोहनपाल दोनों की अरेंज मैरिज का वादा कर बेटी को घर ले गए।
पुलिस को सूचना दिए बगैर जला दिया शव
सूत्रों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर ने बेटी का बिना पोस्टमॉर्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपी सोहनपाल ने अपने थाने में लोगों को बताया था कि उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलने पर जब सागर के पिता और मां कोमल के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला।
5 साल पहले दोनों की हुई थी मुलाकात
सागर के पिता ने बताया कि उनके बेटे सागर और सोहनपाल की बेटी कोमल पांच साल पहले एक निजी इंस्टीट्यूट में पढ़ते थे। दोनों ने एक साथ B.tec. की पढ़ाई की। बाद में सागर नौकरी करने लगा और कोमल M.tec. कर रही थी। कोमल के पति सागर का कहना है कि दोनों ने आर्य समाज मंदिर में धार्मिक रीति रिवाज के साथ शादी की थी।