रायपुर। बसना विधानसभा की पूर्व विधायक एवं भाजपा के महासमुंद जिला अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर है। श्रीमती चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट में इस बात की जानकारी देते हुए कहा की कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने पर उन्होंने टेस्ट कराया, जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। श्रीमती चौधरी ने विगत दिनों उनके संपर्क में आए लोगों से अपील किया है कि वे आइसोलेशन में रहें व अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं।