मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बीते दिवस सुपोषित अभियान के अंतर्गत बच्चों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पौष्टिक सोया चीकि मीठा का वितरण किया गया।जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र गोना अड़गडी जरहीडीह में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों के वजन में कमी एनीमिया बौनापन कुपोषण में कमी लाने के उद्देश्य को लेकर इस कार्यक्रम का शुरुआत किया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्र गोना मे इस अभियान के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव व सरपंच ग्राम पंचायत गोना सुनील कुमार मरकाम ने उपस्थित महिला समूह मितानिन बच्चों के माताओं को संबोधन में कहा कि बच्चों को सुपोषण और विकास में आंगनबाड़ी केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। कुपोषण से मुक्ति के प्रति आंगनबाड़ी केंद्रों में सजग रूप से अभियान के रूप में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पौष्टिक आहार चीकि का वितरण किया गया है।
यह अभियान के रूप में लगातार चलता रहेगा हमें अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में निश्चित रूप से भेजते हुए सशक्त पालक की भूमिका निभानी होगी। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र अड़गडी जरहीडीह में सरपंच संघ मैनपुर उपाध्यक्ष व सरपंच ग्राम पंचायत अडगडी कृष्ण कुमार नेताम के मुख्य आतिथ्य में बच्चों को पौष्टिक सोया चिकी का वितरण करते हुए सुपोषित अभियान का शुभारंभ किया गया किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महिला समूह के सदस्य बच्चों के माताए विशेष रूप से शामिल रहे।