गरियाबंद परिक्षेत्र के ग्राम हसौदा बस्ती किनारे में डटे 14 हाथियों का दल

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। उड़ीसा से आए हाथियों के दल से अलग हुए 14 हाथी बीते तीन दिनों से नवागढ़ और गरियाबंद परिक्षेत्र में भटकर खेतो को रौंदते हुए डेरा जमाए हुए है । ज्ञात हो कि ओड़िसा से आए हाथी अब गरियाबंद जिले के जंगल मे अपना डेरा जमा लिए है । पिछले तीन दिनों से ये 14 हाथी जिसमे पांच हाथी के बच्चें भी है वे नवागढ़ परिक्षेत्र को छोड़कर अब गरियाबंद परिक्षेत्र के ग्राम हसौदा बस्ती से एक किलोमीटर अंदर अपना डेरा जमाए बैठे है ।

ज्ञात हो कि ये हाथियों का दल बीते मंगलवार को नेशनल हाइवे 130 को पार कर रात में गरियाबंद परिक्षेत्र में प्रवेश किये है ,जो बुधवार के दोपहर में ग्राम हसौदा के समीप बने हुए है।हाथियो के क्षेत्र में प्रवेश की सूचना मिलते ही नवागढ़ परिक्षेत्र और गरियाबंद परिक्षेत्र के अधिकारी ग्रामीणो की सुरक्षा में लगे हुए है ,और आस-पास के गांव में मुनादी कर हाथीयो से दूर रहने की अपील कर रहे है ।