10 किलो गांजा के साथ ग्वालियर का एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर पुलिस ने आपरेशन क्लीन अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्वालियर निवासी आरोपी को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ़्तार किया है।

आपको बता दे कि मामला कबीरनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड न.2 पर स्थित आइसर शोरूम के गेट न.1 के पास का है जहाँ पुलिस ने एक यात्री बैग रखे हुए युवक को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के पास से एक यात्री बैग बरामद किया गया जिसमें 80 हजार कीमती 10 किलो गांजा था। पूछताछ में युवके ने अपना नाम 26 वर्षीय रंजीत सिंह बताया, आरोपी ने स्वयं को ग्वालियर मध्यप्रदेश का बताते हुए पेशे से ड्राइवर होना बताया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें काफी लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी द्वारा कबीर नगर इलाके के हीरापुर में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जाती थी। इसी सूचना पर कबीर नगर थाना पुलिस की विशेष टीम का गठन कर मुखबिरों को भी आरोपी की धरपकड़ हेतु लगाया गया था। आरोपी के पास से बिक्री रकम समेत 1 मोबाइल भी जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी एक्ट की धारा 20बी के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।