बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय रोड में सरकारी गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचे अफसर और ड्राइवर

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। कलेक्टर कार्यालय रोड में एक बडा़ हादसा हो गया. एक सरकारी गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन गाड़ी जलकर खाक हो गई. घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि आज कलेक्टोरेट परिसर में खड़ी एक वाहन क्रमांक सीजी 02-6668 में अचानक आग लग गई। तब उस वाहन में एक सरकारी अफसर और ड्राइवर सवार थे।

उन्होंने आग की लपटें तेज होने से पहले ही खुद को बचा लिया। देखते ही देखते आग की लपटें भभकने लगी। वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ ने आग पर काबू की कोशिश जारी रखी और दमकल और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस और दमकल की टीमें वहां पहुंची। काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वाहन में सवार अफसर और ड्राइवर के नामों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Exit mobile version