रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बीरगांव इलाके में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ जनता से झूठ बोला है। शराब बंदी का वादा था पूरा नहीं किया गया। बीरगांव में तो शराब की नदियां बह रही हैं। जब कांग्रेस के विरोध में वोट पड़ेगा तो इन्हें समझ आएगा। जनता कमल को जिताकर शॉक ट्रीटमेंट देगी, इसी से प्रदेश में बढ़ रही बेईमानी, जुआ सट्टा और अपराध पर रोक लगेगी।
शक्रवार को ही कांग्रेस ने निकाय चुनाव से संबंधित घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें पट्टा देने, महिलाओं को रोजगार देने जैसी बातें शामिल हैं। इसे लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का जो विधानसभा चुनाव के वक्त जन घोषणा पत्र था उसे ही रिपीट कर दिया है। 36 वादे थे, एक भी पूरे नहीं हुए। यहां डेवलपमेंट के काम नहीं हो रहे। नगर के विकास की योजना ठप पड़ी है। तालाब सड़कों के काम हुआ करते थे। केंद्र की योजना छोड़कर कोई योजना छत्तीसगढ़ में नहीं चल रही।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि 5 साल पहले भाजपा ने बीरगांव नगर निगम का निर्माण किया। हमने बीरगांव के विकास एवं बेहतरी के लिए बहुत काम किये, 600 करोड़ की सौगात बीरगांव को भाजपा शासन काल मे दी गई और वर्तमान सरकार जिसमें स्थानीय विधायक भी कांग्रेस के हैं। इनके कार्यकाल में मात्र 10 करोड़ के कार्य किए गए, यह आंकड़े सरकार की नियत बताने की लिए पर्याप्त हैं ।