
रायपुर। राजधानी में एक चलती कार में भीषण आग लग गई। घटना पचपेढ़ी नाका क्षेत्र स्थित मिनर्वा होटल के पास का है। हलांकि आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है। इस तरह बरसात के मौसम में कार में आग लगने की घटना से आस पास स्थित सभी लोग चौंक गए।
कार में आग लगने की वजह से वहां उपस्थित आम नागरिक काफी डर गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सड़क में बीचों बीच कार में आग लग गई। इस कार के भीतर कौन सवार था या इसमें आग कैसे लगी इसकी जानकारी मालूम की जा रही है।