नल जल से बेकार बह रहे पानी का बेहतर प्रबंधन के लिए बनाया जा रहा सोकता गड्ढा

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गडी के आश्रित ग्रामों में हितग्राही मूलक स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा से नल जल से बेकार बह रहे एवं उपयोग हुये गंदे पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए सोकता गढ्ढा का निर्माण किया जा रहा है। ताकि भूमि की ऊपरी सतह पर पानी का जमाव न हो और गंदे पानी से होने वाले जल जनित बिमारी के फैलाव मे कमी लाते हुए भूमि गत जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए बनाया जा रहा है।