रायपुर। राजधानी रायपुर में कोचिंग क्लास से निकलकर घर जाते हुए एक स्टूडेंट लूट का शिकार हो गया। आरोपियों ने तेज रफ्तार स्कूटी में आकर स्टूडेंट के हाथ से मोबाइल छीन लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए। इस मामले में माना थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर FIR दर्ज कर नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
माना थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मनोहर बरेठा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। जिसमें उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को कोचिंग से छुट्टी होने पर वह घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान शदाणी दरबार के पास स्कूटी में सवार दो युवक तेजी से आए। फिर मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के भागने के रास्ते में लगे CCTV की जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली दो युवक मोबाइल बेचने की फिराक में ग्राहक खोज रहे हैं। पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से लूट का मोबाइल फोन में बरामद कर लिया गया है।