बागबाहरा। उड़ीसा की जेब्रा छाप शराब को बेचते एक यूवक को बागबाहरा पुलिस ने धरदबोचा है। उडिसा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के रोक थाम पर नजर लगाए पुलिस को बागबाहरा मुखबिर सूचना पर ग्राम सरायपाली घाट जोंक नदी किनारे पहुंची और नर्रा निवासी मनोज कुमार पटेल पिता चतुर सिंह पटेल उम्र 18 वर्ष 4 माह 5 दिन को शराब बिक्री करते हुये पकड़ा।
जिसकें कब्जे से दो भुरा रंग के बोरा में 414 नग जेब्रा छाप उड़ीसा राज्य निर्मित शराब एक बोरा में 200 नग व दूसरे बोरा में 214 नग पाउच भरा हुआ जिसकी कीमत 17388 रूपये बताई जा रही है।
आरोपी से पुलिस ने बिक्री नगदी रकम 450 रूपये जप्त किया है। 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।