98 हजार रुपए नकली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर। जिले के फगुरम पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के पास से पुलिस को करीब 98,300 रुपए के नकली नोट, नोट बनाने की मशीन व सामग्री बरामद हुई है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक फगुरम क्षेत्र में नकली नोट को खपाने की कोशिश कर रहा है. सूचना मिलते ही फगुरम पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी युवक राजेंद्र कुमार के पास से 500 के 95 नकली नोट व 50 के 16 नकली नोट जब्त किया. पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसके खेत के पास बने बोर घर में नोट बनाने की मशीन एवं सामग्री छुपा कर रखी हुई है.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से एक प्रिंटर, लैपटॉप स्कैनर और 500 के 100 और नकली नोट बरामद किए. पुलिस ने आरोपी राजेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Exit mobile version