आज कुल 819 नए मरीज, 8 लोगों की मौत, रायपुर जिले से मिले 253 पॉजिटिव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 819 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 7308 हो गए हैं।

आज 283 मरीज डिस्चार्ज हुए है। अभी-अभी कुल नए 51 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 30, रायगढ़ से 13, जांजगीर-चांपा से 07, धमतरी से 01 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। अभी-अभी एम्स, रायपुर से कोरोना से पीड़ित कुल 17 (रायपुर से 08, दुर्ग से 06, बालोद, बेमेतरा व अन्य राज्य से 01-01) मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। आज शाम नए 768 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 253, दुर्ग से 88, राजनांदगांव से 67, सुकमा से 53, कांकेर से 49, जांजगीर चांपा से 37. रायगढ़ से 33, बस्तर से 26, कोरिया से 25, बिलासपुर से 23, धमतरी से 19,गरियाबंद से 14, कोण्डागांव से 11, बलौदाबाजार से 09, महासमुंद व कोरबा से 08 08,बालोद व दंतेवाड़ा से 07-07, जशपुर व बीजापुर से 06-06, कबीरधाम से 05,नारायणपुर से 04, बेमेतरा से 03, सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर से 02-02, मुंगेली से 01। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि कुल नए 54 (रायपुर से 53 व कांकेर से 01) कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।

कोरिया निवासी 64 वर्षीय पुरुष जो डायबिटीज से पीड़ित अनियमित उपचार पर थे, न्यूमोनिया, किडनी डिजीज सेप्सिस से पीड़ित हो, निजी अस्पताल से उपचार प्राप्त कर रहे थे, गंभीर दशा में इन्हें, 14.08.2020 को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। कोविड पॉजिटिव मरीज को सघन, समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के बावजूद 21.08.2020 की शाम को इनकी मृत्यु हो गई।

कोटा रायपुर निवासी 77, वर्षीय पुरुष जो पूर्व से ही कई जटिल रोगों यथा उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, पुराना हार्ट अटैक, पुराने ब्रेन हेमरेज तथा शरीर के दाहिने भाग के पक्षाघात, किडनी डिजीज से पीड़ित रहे, 14.08.2020 को कफ, ब्रेथलेसनेस की वजह से एम्स रायपुर में भर्ती किए गए थे इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात इन्हें भर्ती कर समुचित उपचार उपलब्ध कराया गया था। दिनांक 21.08.2020 को प्रात: इनकी मृत्यु हो गई।

फूल चौक रायपुर, रायपुर निवासी 63 वर्षीय पुरुष को सांस की तकलीफ, बुखार एवं कफ होने की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 16.08.2020 को भर्ती कराया गया था। कोविड निमोनिया से पीड़ित इन मरीज को आई.सी.यू. में भर्ती कर समुचित उपचार दिया जा रहा था। इसके बावजूद 21.08.2020 को प्रात: इनका निधन हो गया।

मालीपुर रोड, अंबिकापुर निवासी 78 वर्षीय पुरुष जो पूर्व से ही जटिल रोगों यथा पोर्टल हाइपरटेंशन, किडनी डिजीज से पीड़ित थे साथ ही कोविड पॉजिटिव भी थे, गंभीर दशा व ब्रेथलेसनेस होने की वजह से 10.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में इन्हें आई.सी.यू. में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। समुचित उपचार के बावजूद 21.08.2020 को प्रात: इनका निधन हो गया।

 

खमतराई रायपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष को ब्रेथलेसनेस, कफ की दशा में 20.08.2020
को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती कराया गया था कोविड पॉजिटिव निमोनिया से पीड़ित इन मरीज के समुचित उपचार के बावजूद 20.08.2020 को रात्रि में इनका निधन हो गया।

कटघोरा, कोरबा निवासिनी 49 वर्षीय महिला जो लीवर रोग से ग्रसित तथा किडनी डिजीज के साथ-साथ सेप्सिस व कोविड पॉजिटिव थीं, उपचारार्थ 02.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती कराई गयीं थीं, समुचित उपचार के बावजूद 21.08.2020 को इनका निधन हो गया

रायपुर निवासी 51 वर्षीय पुरुष जो पूर्व से डायबिटीज से पीड़ित रहे, ब्रेथलेसनेस, कफ, फीवर से पीड़ित हो 16.08.2020 को वी. वाय. हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किएगए थे। कोविड पॉजिटिव निमोनिया से पीड़ित मरीज को समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद दिनांक 20.08.20 की शाम को इनकी मृत्यु हो गई।

बाँसटाल रायपुर निवासी 64 वर्षीय पुरुष जो पूर्व से ही डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित रहे, 15 दिवसों से कफ तथा तीन दिवसों से ब्रेथलेसनेस होने की वजह से सुयश हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ 19.08.2020 को भर्ती कराए गए थे। इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था, समुचित उपचार के बावजूद 20.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।

Exit mobile version