कॉपर और मेटल सप्लाई करने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी में ऑनलाइन साइड में फर्जी विज्ञापन डालकर कापर और मेटल सप्लाई करने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला समाने आया है. पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि, सिविल लाइन थाने में प्रार्थी मोहिंदर पाल सिंह खुराना ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. प्रार्थी का मेसर्स बीआर इंडस्ट्रीयल सोर्स एंड रिसोर्सेसनाम से पंडरी में फर्म है. श्रीचक्रम ट्रेडर्स हैदराबाद ने अपने साइट पर मेटल व कॉपर का व्यापार करने के संबंध में फर्जी विज्ञापन डाला था. जिस पर कॉपर और अन्य मेटल की फोटो डाली गई थी. जिसे देखकर प्रार्थी ने श्रीचक्रम ट्रेडर्स से संपर्क किया. जिस पर श्रीचक्रम ने कॉपर पाइप को 800 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 10,000 किलोग्राम कीमती 80 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया था.

हालांकि, सौदा तय होने के बाद आरोपी बालाकुंडी कन्नाडिया विजय सिम्हा शास्त्री ने अग्रिम राशि के रूप में 50 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ले लिए. इसके बाद न तो वह कॉपर पाइप की सप्लाई की और न ही पैसे वापस किए. पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया.