1000 नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। जिले में युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए पुलिस एक्शन में है. एसपी के निर्देश पर लगातार पुलिस शराब कोचियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बलौदाबाजार रवान अर्जुनी क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले नशा के सौदागर आरोपी गगन तिवारी को पुलिस ने ग्राहक तलासते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 126 स्टीप 1000 टेबलेट जब्त कर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई किया गया है.

मामले की जानकारी देते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हम लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी मे कोतवाली थाना प्रभारी अमित तिवारी और टीम को बड़ी सफलता मिली और प्रतिबंधित दवा की बिक्री करने युवक गगन तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लगभग एक हजार टेबलेट और एक मोटरसाइकिल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल किया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.