प्रशासन ने डोंगरगढ़ ब्लाक में बढ़ते कोराेना मरीजों के मद्देनजर राजनांदगांव में वाटरपार्क, सिनेमाघर बंद करने का जारी किया आदेश

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने लगे है विगत दिनों पंजाब में लॉकडाउन लगने के बाद अब छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भी लॉकडाउन की वापसी हो गई। डोंगरगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए ऐतिहातन शहर के सिनेमा घरों और वाटर पार्क को बंद करने का आदेश प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है। प्रशासन के इस निर्णय को ज्यादा केस बढ़ने पर लॉकडाउन के संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है।

प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन की अपील

जिला प्रशासन अब बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार अपने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए है और साथ ही साथ तीसरी लहर से निपटने के लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आम जनता से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की अपील की है और साथ ही साथ आगामी त्योहारों के समय को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की है। ब्लॉक के अधिकतर गांव महाराष्ट्र सीमा से लगे हुए है और महाराष्ट्र में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version