फांसी पर झूलता मिला रेल्वे का विकलांग अफसर चन्दन टोप्पो

यूनियन का दावा – रेल्वे अफसर मौत के जिम्मेदार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। वरिष्ठ रेल्वे अफसर द्वारा अपमानित किए जाने के बाद रेल्वे का विकलांग टीआरडी अधिकारी चन्दन टोप्पो आज सुबह अपने रेल्वे क्वार्टर में फांसी पर झूलता पाया गया संदिग्ध घटना में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है मृतक चन्दन रायगढ़ में पदस्थ महिला टीआई का भाई है पारिवारिक दिक्कत न होने की जानकारी मौके पर पहुँचे परिजनों ने दी है वही रेल्वे यूनियन से जुड़े रहे मृतक चन्दन के सहयोगी रेल्वे कर्मियों ने उनकी मौत के लिए कथित रेलवे अफसर को जिम्मेदार ठहराया है हाल ही में किए गए आन्दोलन को लेकर मृतक को सबके बीच अपमानित किए जाने के कारण ही असमय मौत को गले लगाना बताया जा रहा है मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला है ।

रविवार को रेलवे में बतौर टीआरडी अधिकारी काम करने वाले 45 वर्षीय चंदन टोप्पो के आवास पर कामवाली बाई घर आई थी तो उसने सबसे पहले फंदे पर लटकते शव को देखा। चंदन टोप्पो रेलवे यूनियन से जुड़े हुए थे और करीब 1 महीने पहले उन्होंने किसी मुद्दे पर आंदोलन भी किया था। जिसके बाद रेलवे के बड़े अधिकारियों ने उनके आंदोलन को जबरन कुचल दिया ।

मृतक चन्दन की बहन रायगढ़ में टीआई है पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि घर मे कोई तनाव नही था चन्दन की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है परिजनों के कहा कि घर मे सबके चहेते चन्दन की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे सजा मिलनी चाहिए वही चन्दन के साथी कर्मियों का दावा है कि एक अधिकारी ने हाल ही में सभी कर्मचारियों के समक्ष उन्हें फटकारा था । मृतक के एक भाई रायपुर में भी रहते है जो सूचना पाकर बिलासपुर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कार्यवाही पूरी की। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक चंदन टोप्पो मूलतः अंबिकापुर के रहने वाले थे। रेलवे यूनियन के एक संगठन ने उनको दी गयी मानसिक प्रताड़ना को उनकी आत्महत्या की वजह बताया, जिनके द्वारा कहा गया कि 15 दिनों के भूख हड़ताल के एजेंडे पर अगर अधिकारी कोई निर्णय लेते तो फिर शायद चंदन टोप्पो यह कदम ना उठाते । बहरहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

Exit mobile version