पैरी नदी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। माइनिंग विभाग की टीम ने रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 2 चैन माउंटेन और दो हाइवा जब्त किया गया है। सूचना पर पहुंचे माइनिंग विभाग ने तर्रा रेत खदान में कार्यवाही की है। तर्रा में हो रहे अवैध रेत खुदाई की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद कलेक्टर ने माइनिंग विभाग को अतर्रा गांव के नदी में हो रहे हैं अवैध खुदाई पर कार्यवाही करने निर्देश दिए थे।

कलेक्टर के सख्त रवैये को देखते हुए जिला खनिज अधिकारी ने रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दो चैन माउंटेन और दो हाइवा को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, तर्रा में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था, रेत माफिया बिना लीज, बिना टेंडर और बिना रॉयल्टी के ही रेत खदान का संचालन कर रहे थे जिस पर कार्यवाही हुई है।