कलेक्टोरेट पार्किंग को 12 घंटे फ्री करने के बाद निगम बाकी जगहों पर भी लागू करेगा यही सिस्टम

पुराना बस स्टैंड और जवाहर बाजार की पार्किंग होगी फ्री!

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कलेक्टोरेट की मल्टीलेवल पार्किंग में बीपीओ सेंटर खुलने के बाद वहां की पार्किंग आम लोगों के लिए 12 घंटे फ्री कर दी गई है। इससे बीपीओ सेंटर, कलेक्टोरेट समेत आसपास की जगहों पर जाने वाले लोग बिना ​शुल्क के गाड़ियां इस पार्किंग में खड़ी कर सकेंगे। निगम इस सिस्टम को अब अपनी बाकी पार्किंग वाली जगहों पर भी लागू करने की योजना तैयार कर रहा है।

मालवीय रोड में स्थित जवाहर बाजार पार्किंग और पुराना बस स्टैंड के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग भी निगम के पास है। इसलिए इन पार्किंग स्टैंड को भी 12 घंटे फ्री करने की तैयारी की जा रही है। इससे जयस्तंभ से कोतवाली चौक, गोलबाजार और आसपास की जगहों पर जाने वाले लोग अपनी गाड़ियां बिना किसी शुल्क के खड़ी कर सकेंगे। बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। दुकानों के सामने या सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों के साथ ही बाजारों में स्थित दुकानों के स्टाफ वाले भी वहां गाड़ी खड़ी करेंगे तो ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी।

अभी शुल्क लगने की वजह से पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से बचते हैं लोग

कलेक्टोरेट मल्टीलेवल, शास्त्री बाजार, जवाहर बाजार, देवेंद्र नगर कपड़ा मार्केट और जयस्तंभ चौक में खरीदारी समेत कई कामों के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। लोगों की सुविधा के लिए ही कलेक्टोरेट परिसर में 22 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई। यहां करीब 700 गाड़ियां खड़ी हो सकती है। ठीक इसी तरह पुराने बस स्टैंड में 11.56 करोड़ खर्च कर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। निगम का दावा था कि इससे आसपास की व्यस्त सड़कों पर पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम नहीं होगा। लेकिन शुल्क समेत कई कारणों से लोग यहां गाड़ी नहीं खड़ी कर रहे थे। इस वजह से निगम दिन के 12 घंटे इन जगहों को शुल्क फ्री करना चाह रहा है।

पार्किंग फ्री होने से पहले कलेक्टोरेट पार्किंग में दोपहिया वाहनों से 10 और चारपहिया गा​िड़यों से 20 रुपए शुल्क लिया जाता था। इस पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के 12 घंटे के बाद ही शुल्क लगेगा। ठीक इसी तरह निगम की ओर से बाकी संचालित पार्किंग को भी 12 घंटे फ्री करने की तैयारी हो रही है।

कलेक्टोरेट पार्किंग की तर्ज पर निगम की सभी पार्किंग को 12 घंटे तक फ्री करने की योजना बनाई जा रही है। इससे सड़क पर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां खड़ी नहीं होंगी।

– एजाज ढेबर, महापौर रायपुर