बारात में हवाई फ़ायर, अपराध दर्ज; जल्द हो सकती है गिरफ़्तारी

Chhattisgarh Crimes

अम्बिकापुर। 19 नवंबर को जायसवाल परिवार में बारात आई थी। यह शादी दिन की थी। सभी बाराती नाचते गाते बारात लेकर प्रतापपुर नाका स्थित एक होटल में बारात लेकर पहुंच रहे थे। इसी बीच जैसे ही बारात गेट पर पहुंची, वैसे ही एक शख्स ने बंदूक निकाली और एक महिला के हाथ से फायरिंग करवाई। वहीं एक दूसरे शख्स ने भी राइफल निकालकर बार-बार हवा में गोलियां चलाई।

पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है प्रतापपुर नाका स्थित एक निजी होटल में शादी समारोह आयोजन के दौरान 19 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बंदूक से फायरिंग की गई। उस दौरान वहां काफी लोग उपस्थित थे। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लापरवाही एवं उपेक्षा पूर्वक कृत्य से कोई गंभीर हादसा होने की प्रबल संभावना थी। अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 666/ 21 धारा 336 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। है। गौरतलब है कि उत्साह में फायरिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

https://www.haribhoomi.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=hari&type=7&sessionId=RDWEB95AVFTOKLORTRP0GGQHT733JGYBY5R1F&uid=video_23409BT858CKYe7z5igfPbyjrgrQzlZTfSqQJ9027191

Exit mobile version