बिलासपुर में जल्द शुरू होगी तीन शहरों के लिए हवाई सेवा, विमानन मंत्री व एयरपोर्ट आथरिटी के चेयरमैन में दी हरी झंडी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। देश की राजधानी दिल्ली से गुरुवार की शाम को क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई। 33 साल बाद बिलासपुर अंतर्राज्यीय हवाई सेवा से जुड़ेगा। बिलासपुर में तीन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। विमानन मंत्री व एयरपोर्ट आथरिटी के चेयरमैन में हरी झंडी दी है।

बिलासपुर में 33 साल बाद फिर से हवाई सेवा शुरू होने वाली है। इस पहल के बाद बिलासपुर एक बार फिर राष्ट्रीय मानकों पर आ जायेगा। इससे पहले 1987 में कुछ दिनों के लिए 17 सीटर हवाई जहाज शुरू की गयी थी। लेकिन बाद में उसे बंद कर दिया गया, लेकिन अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के तीन शहरों के लिए बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरूआत हो रही है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के चेयरमैन अनुज अग्रवाल ने इसकी हरी झंडी दे दी है। आज दिल्ली में बिलासपुर सांसद अरुण साव ने विमानन मंत्री व एयर आथरिटी के चेयरमैन से मुलाकात की थी।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से भोपाल, प्रयागराज, जबलपुर के लिए हवाई सेवा अतिशीघ्र प्रारंभ हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। सांसद साव ने केंद्रीय मंत्री मंत्री पुरी से बिलासा एयरपोर्ट चकरभाठा में वायुयानों के सुचारू आगमन के लिए डीव्हीओआर एवं एचपीडीएमई स्थापित कराने की मांग की। उन्होंने बताया अंतिम आडिट करने चकरभाठा आई डीजीसीए की टीम ने नेविगेशन एड सुविधा के अंतर्गत डीव्हीओआर एवं एचपीडीएमई स्थापित कराने की सलाह दी थी।

वर्षों से हवाई सेवा की बांट जोह रहे क्षेत्रवासियों का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। दिल्ली में समक्ष भेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री पुरी ने सांसद श्री साव को बताया कि भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत 31 करोड़ रुपए खर्च कर बिलासा एयरपोर्ट चकरभाठा को अपग्रेड किया गया है। एक माह के भीतर ही एआरसी-3 सी लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भोपाल-प्रयागराज-जबलपुर रुट पर हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने की तैयारी है।

Exit mobile version