राजधानी। रायपुर के माना PTS चौक में तैनात एक ट्रैफिक जवान को कार ने रौंद दिया है। ट्रैफिक जवान के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। जवान को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
माना थाना पुलिस ने कार जब्तकर चालक को हिरासत में लिया है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की बात पुलिस ने कही है।