1 जून से महंगा होगा हवाई सफर, सरकार ने न्यूनतम सीमा को 16% तक बढ़ाने की दी मंजूरी

Chhattisgarh Crimes
नई दिल्ली। एक जून से हवाई सफर महंगा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने हवाई किराये की न्यूनतम सीमा को 16 फीसद तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। हवाई किराये की निचली सीमा में 13 से 16 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी एक जून से लागू होगी। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एक आदेश में कहा है कि किराये की ऊपरी सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बता दें इंटरेनेशनल फ्लाइट 30 जून सस्पेंड रहेंगी।

कोरोना महामारी के चलते हवाई यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आई है। सरकार का कहना है कि उसने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित एयरलाइन कंपनियों को राहत देने के लिए यात्री किराये में बढ़ोतरी की है।

govt raises air fare  domestic air fare set to become costlier  aviation sector news  air travel in

40 मिनट तक के सफर के लिए किराया अब 2,600 रुपये

मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एक बयान में कहा गया कि 40 मिनट तक की अवधि के लिए किराया 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दिया गया है। इसमें 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 40 मिनट से 60 मिनट तक के लिए न्यूनतम किराया 2,900 रुपये के बदले 3,300 रुपये होगा।