केरल के सबरीमाला मंदिर पहुंचे अजय देवगन, 41 दिनों के व्रत के बाद किए भगवान अयप्पा के दर्शन

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। एक्टर अजय देवगन आमतौर पर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इन दिनों वो अपने धार्मिक अनुष्ठान को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय देवगन ने केरल स्थित सबरीमाला मंदिर में दर्शन किए हैं। खास बात ये है कि मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के पहले उन्होंने लंबी साधना की। इस साधना में एक महीने से ज्यादा व्रत रखना और 14 दिन जमीन पर सोना भी शामिल है।

Chhattisgarh Crimes

41 दिन तक अनुष्ठान किया

बुधवार को अजय देवगन की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें अजय देवगन काली चादर ओढ़े नंगे पैर नजर आए थे। इस तरह से अजय देवगन केरल के सबरीमाला मंदिर अयप्पा स्वामी के दर्शने के लिए पहुंचे थे। खास बात ये है कि सबरीमाला मंदिर जाने से पहले अजय देवगन ने 41 दिन तक साधना की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 11 दिन तक अजय देवगन जमीन पर चटाई पर सोए, शाकाहारी खाना खाया और नंगे पैर रहे। केरल के सबरीमाला मंदिर में में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए पहले 41 दिनों तक अनुष्ठान करना पड़ता है। ऐसे में अजय देवगन ने 41 दिन का उपवास और दूसरे अनुष्ठान किए। इसके बाद बुधवार को सबरीमाला मंदिर पहुंच भगवान अयप्पा के दर्शन किए।

भाई भी गए अजय के साथ

अजय देवगन केरल के सबरीमाला मंदिर अपने कजिन भाई विक्रांत और धर्मेंद्र के साथ पहुंचे। विक्रांत और धर्मेंद्र ने भी दर्शन किए। जिसके बाद अजय मुंबई वापस लौट आए। अजय देवगन ने ही बुधवार को इंस्टा पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था ‘स्वामी शरणम अयप्पा’।

RRR को लेकर चर्चा में अजय देवगन

अजय देवगन की फिल्मों की बात करें तो इस समय वो एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर चर्चा में हैं। साउथ की इस फिल्म में अजय देवगन भी एक अहम रोल में हैं, जो कि जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में भी दिखेंगे। कई और बड़ी फिल्मों में भी अजय काम कर रहे हैं।