वर्षों से लंबित पक्के सड़क निमार्ण की मांग के निदान के लिए खल्लारी विधायक को साधुवाद : पंकज हरपाल

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से कुलिया अंचलवासी फुलवारी से कुलिया मार्ग के पक्कीकरण की मांग करते आ रहे थे, राज्य निमार्ण के वर्षो बाद कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव, खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के सार्थक प्रयास से अब जाकर अंचल के लोगों की मांग पूरी हुई है इसके लिए श्री यादव साधुवाद के पात्र हैं।

उक्त बातें आज बागबाहरा नगर पंचायत के पूर्व पार्षद पंकज हरपाल ने कहीं हैं। उन्होंने आज उक्त लंबित मांग को पूरा करने पर संसदीय सचिव, खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर आभार प्रकट किया, इस मौके पर रवि निषाद, राजेश सोनी, राजू चंद्राकर, सेतराम बघेल भी मौजूद थे। श्री हरपाल ने कहा कि कांग्रेस के राज में प्रदेश के साथ खल्लारी का चौतरफा विकास हो रहा है।

श्री हरपाल का मानना है कि किसी भी क्षेत्र का विकास तभी हो सकता है जब अंचल या उस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि जमीन से जुड़ा हुआ हों, आज खल्लारी विधानसभा में अगर चहुंमुखी विकास हो रहा है तो वह इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारे जनप्रतिनिधि जमीन से जुड़े हुए आम आदमी की तकलीफ़ को जानने और समझने वाले हैं। श्री हरपाल ने संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हुए कहा की जनसरोकार से जुड़े हुए मुद्दे पर इसी तरह से हमारे प्रतिनिधि सार्थक प्रयास करेंगे ऐसी उम्मीद हम रखते हैं।