इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बने अजित अगरकर

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर के तौर पर दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का चयन किया जा चुका है। इस बात का ऐलान बीसीसीआई ने मंगलवार रात को एक ट्वीट के जरिए किया। बता दें कि अगरकर मंगलवार को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के साथ वर्चुअल इंटरव्यू में शामिल हुए और उनकी वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति महज औपचारिकता ही रह गई थी।

अगरकर का चीफ सेलेक्टर बनना था तय

अगरकर का लंबे समय से चीफ सेलेक्टर बनना तय था। अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि अगरकर एकमात्र उम्मीदवार थे जो इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए। ये वर्चुअल था क्योंकि अगरकर इस समय पारिवारिक अवकाश पर विदेश में हैं।

सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने चीफ सेलेक्टर के पद के लिए अगरकर का चयन किया। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी में अब अजीत अगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ मौजूद हैं। अपने क्रिकेट करियर के बाद, उन्हें सीनियर मुंबई टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारियां निभाईं।

बेहतरीन रहा अगरकर का करियर

भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने 110 फर्स्ट, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेलने के अलावा 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व किया। एक पूर्व तेज गेंदबाज के रूप में, वह 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा रहे थे। उनके पास अभी भी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों में बनाया था। उन्होंने लगभग एक दशक तक सबसे तेज 50 वनडे विकेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, और उन्होंने सिर्फ 23 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की।