अकबर कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बनाए गए; डहरिया को इलेक्शन मैनेजमेंट, धनेंद्र को डिसिप्लिनरी और ताम्रध्वज को प्लानिंग की जिम्मेदारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनी चुनावी समितियों की तीन सूची एक साथ जारी कर दी है। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी की है। जिसमें घोषणा पत्र समिति की जिम्मेदारी मंत्री मोहम्मद अकबर को दी गई है, इस लिस्ट में 23 लोगों को शामिल किया गया है।

इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में शिव डहरिया को अध्यक्ष बनाया गया है। रामगोपाल अग्रवाल कन्वेयर की भूमिका में रहेंगे। इसमें 7 सदस्य शामिल है। डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी में धनेन्द्र साहू को अध्यक्ष बनाया गया है। 9 सदस्यों को इस लिस्ट में जगह दी गई है। वहीं प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी कमेटी के लिए ताम्रध्वज साहू को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। 18 कांग्रेस नेताओं के नाम लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा 11 जिलों के जिला अध्यक्षों की सूची भी जारी की गई है।

Chhattisgarh Crimes