बिलासपुर में भी अब 7 बजे बंद होगी सभी दुकानें, कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर में कोरोना की नयी गाईडलाईन जारी हो गयी है। कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच बिलासपुर में दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट के खुलने और बंद करने के वक्त में बदलाव किया गया है। कलेक्टर सारांश मित्तर ने सभी नगरीय क्षेत्र और निगम के इलाकों में दुकानों के बंद होने का नया वक्त निर्धारित किया है।

तय वक्त के मुताबिक अब शाम 7 बजे तक ही दुकानें खुली रहेगी। सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक सभी अस्थायी, स्थायील ठेले, गुमटी, मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर व सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियां बंद हो जायेगी।

वहीं रात 9 बजे तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, ढ़ाबा खुले रहेंगे, जहां बैठकर खाने के साथ-साथ होम डिलिवरी तक सुविधा भी रात 9 बजे तक ही रहेगी। हालांकि पेट्रोल पंप और दवा दुकानों के लिए कोई पाबंदी नहीं होगी।

सभी तरह की सप्ताहिक बाजार और संडे मार्केट भी बंद रहेगा। शराब दुकान भी शाम 7 बजे तक बंद हो जायेगी। रात नौ बजे तक ही आखिरी शो सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और पीवीआर में दिखाये जा सकेंगे। बिना मास्क के समान खरीदा और बेचा नहीं जा सकेगा।

Chhattisgarh Crimes