अतिक्रमण को लेकर हुई एक पक्षीय कार्यवाही से नाराज ग्रामीणों ने विशेष ग्राम सभा का किया बहिष्कार, विधायक का फूंका पूतला

Chhattisgarh Crimes

मामला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के ग्रह ग्राम मालगांव का

गरियाबंद। गरियाबंद जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मालगांव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्रामीणों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो इसको ध्यान में रखते हुए बाकायदा मुनादी भी कराया गया । जिसके चलते 20 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में भारी संख्या में ग्रामीण सभा में शामिल हुए , वहीं पंचायत के उप सरपंच जो कि गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं सहित दस पंच विशेष ग्राम सभा की बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसको देखते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गया और हंगामा करने लगें।

Chhattisgarh Crimes

लोगों का कहना था कि विशेष ग्राम सभा में ग्राम के समस्याओं, जन सुविधाओं को लेकर कार्य योजना तैयार होना था लेकिन ग्राम पंचायत मालगांव के जनप्रतिनिधि ही पंचायत में मौजूद नहीं है तो इस तरह के विशेष ग्राम सभा करना और ग्रामीणों को बुलाने का क्या औचित्य रह जाता हैं। ग्रामीण उपसरपंच की अनुपस्थिति से काफी नाराज़ होकर सभा में हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर इस उद्देश से विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था कि ग्राम की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार हो सके पर जिस तरह से उपसरपंच ने जो गैर जिम्मेदाराना रवैय्या दिखाया है उससे ग्रामीण अपमानित महसूस कर रहे हैं। जैसे ही हंगामा की जानकारी एसडीएम विश्वदीप को मिला वें स्वयं पंचायत पहुंच लोगों को शांत करने का प्रयास करने लग गए।

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम पंचायत मालगांव के उपसरपंच व ब्लाक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष हाफिज खान कभी भी ग्राम सभा में उपस्थिति नहीं होते और साथ ही पंचो को भी मना कर देते हैं, जिसके कारण गांव की विकास में बाधाएं आ रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम के सामने उपसरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि वें पंचायत में अपनी मनमानी चलाते हुए छोटे छोटे दुकानदार जो चौपाटी में चाय ठेला, सब्जी ठेला, लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उनकी दुकानों को अतिक्रमित बताकर तुड़वा दिया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम को यह भी बताया कि उपसरपंच अपने समर्थकों से अतिक्रमण करवा स्थाई रूप से होटल व अन्य दूकान संचालन करवा रहे हैं और उन्हें नोटिस भी इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि उन्हें राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है।

इस बात को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया और एसडीएम से मांग किया गया कि यदि अतिक्रमण हुआ है तो सभी के ऊपर कार्यवाही होना चाहिए मतभेद क्यों ? इस पर एसडीएम ने आश्वस्त किया है कि तीन दिवस के भीतर जितने भी अतिक्रमण किए हैं उनके ऊपर कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं दूसरी और इस संबंध में उपसरपंच हाफिज खान का पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। यहां पर हम आपको यह बता दें कि गुरूवार को अतिक्रमण के मुद्दे पर एकपक्षीय कार्यवाही को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक राजिम अमितेष शुक्ल का पूतला भी फूंक दिया था।

ग्रामीणों का आरोप हैं कि विधायक और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष का जिन्हें संरक्षण प्राप्त हैं उनका अतिक्रमण नहीं हटाया गया और बाकियो का अतिक्रमण हटा दिया गया। बहरहाल यह मामला काफ़ी गर्मा गया है और अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को लेकर क्या कदम उठाती हैं।