भड़काऊ पोस्ट में हुई गिरफ्तारी, आरोपी ने फेसबुक पर किया था अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। फेसबुक पर समाज विशेष के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर भडक़ाऊ पोस्ट डालने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपी कोमल शर्मा कोतवाली थाने के मध्यनगरी इलाके का रहने वाला है। परशुराम जयंती के मौके पर निकाले जाने वाली यात्रा को लेकर उसने पोस्ट डाली, जिसकी शिकायत मोहल्ले के ही प्रबल चौबे ने थाने में की थी।

बता दें कि बेमेतरा की घटना के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है। लोगों को सोशल मीडिया में किसी तरह की भ्रामक जानकारी या भड़काऊ पोस्ट नहीं करने की अपील की गई है। ऐसा करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की तैयारी की है। एसपी अभिषेक मीणा ने इसे लेकर अपील भी जारी की है। एसपी ने विवादित पोस्टों की सूचना के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 07744-286622, मोबइल नम्बर-9479192199 या अपने क्षेत्र के थाना व पुलिस चौकी के नम्बरों पर सूचना देने की बात कही है।

Exit mobile version