रायपुर। बिलासपुर में युवा कांग्रेस नेता की किसान को धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो गुंडे, जिहादियों पर बुलडोजर चलेगा.
बता दें कि बिलासपुर में युवा कांग्रेस अध्यक्ष असलम मियां के किसान को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अपने ट्वीट में शेयर करते हुए अरुण साव ने कहा कि बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष असलम मियां की गुंडागर्दी! मोपका के किसान परिवार को धमकी दे रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष पद का रौब दिखाते हुए किसान को धमका रहा है. आलमपनाह “कांग्रेसी गुंडे तुंहर द्वार” योजना! इसीलिए मैं कहता हूं, हमारी सरकार आएगी, गुंडों, जिहादियों पर बुलडोजर चलेगा!
बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष असलम मियां की गुंडागर्दी!
मोपका के किसान परिवार को धमकी दे रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष पद का रौब दिखाते हुए किसान को धमका रहा है।
आलमपनाह "कांग्रेसी गुंडे तुंहर द्वार" योजना!इसीलिए मैं कहता हूं, हमारी सरकार आयेगी गुंडों, जिहादियों पर बुलडोजर चलेगा! pic.twitter.com/0FIWb1GlhO
— Arun Sao (@ArunSao3) June 24, 2023