रायपुर। रायपुर नगर निगम के अफसरों ने शहर में चल रहे अवैध प्लॉटिंग के खेल को रोकने अभियान छेड़ रखा है। इसी के तहत शनिवार को एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है। मामला नगर निगम के जोन 1 से जुड़ा है। निगम के अफसरों ने प्रॉपर्टी डीलर की एक नहीं सुनी मामले की शिकायत पुलिस से की गई इसके बाद खमतराई थाने की टीम ने भी फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ा।
जोन कमिश्नर तराम चन्द्राकर ने बताया कि यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4 में 0.613 हेक्टेयर जमीन को फाफाडीह का रहने वाला मनोज पटेल बिना नगर निगम की अनुमति के बेच रहा था। इस प्लॉट के कई हिस्से किए और इन्हें लोगों के साथ मोटी रकम में डीलकर बेचा। जानकारी मिलने पर अफसरों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। प्लॉटिंग के काम को भी बंद करवाया गया। अब 51 साल का प्रॉपर्टी डीलर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।
अवैध मुरुम रोड पर भी एक्शन
जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग की टीम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड और संत रामदास वार्ड के सीमा कृष्णानगर में खाली प्लॉट पर अवैध रोड बना रहे शख्स के खिलाफ एक्शन लिया। निगम के अफसरों को पता चला कि नाले की जमीन को पाटकर ये सड़क बनाई जा रही थी। इस पर निगम के काम पर लगी मशीनों को हटवाया। अब इस इलाके में जमीन के असल मालिक का पता लगाया जा रहा है। निगम के अफसरों ने बताया कि इसके बाद उसपर भी FIR करवाई जाएगी।