पेट्रोल छिड़ककर ट्रांसपोर्टर के परिवार को जलाने का प्रयास, सीसी टीवी में कैद हुए दो आरोपी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। घर में सो रहे ट्रांसपोर्टर के घर को पेट्रोल डाल कर बदमाशों ने आग लगा दी। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। ट्रांसपोर्टर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। तिफरा के यदुनंदननगर में रहने वाले अनिल सिंह ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं। अनिल सिंह की पत्नी रेखा सिंह ने अपने मकान में आग लगाने की शिकायत की है। इस घटना से मकान का गेट और प्लाई जल गया। तिफरा के यदुनंदननगर गौर कालोनी में रहने वाली रेखा सिंह गृहणी हैं। उनके पति ट्रांसपोर्टर हैं। गुरुवार की रात वे अपने पति अनिल सिंह और बच्चों के साथ सो रही थी। सुबह छह बजे जब वे जागी तो उनके मकान के सामने के तीन गेट जल गए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे का तार, प्लाई और अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी और फिर सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की। फुटेज में तीन लोग दो डिब्बों में पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए दिख रहे है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले एक कोयला व्यवसायी और उसके साथियों ने उनके पति को धमकी दी थी। इसके साथ ही उनकी कार में तोड़फोड़ भी की गई थी।

ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह ने बताया कि कोयला व्यवसायी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज है। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते कोयला व्यवसायी धमकियां दे रहा था। कोयला व्यवसायी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में गंभीर अपराध दर्ज है। इसे लेकर भी उनके बीच रंजिश है। ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह ने पुलिस को बताया कि रामजीत सिंह,बबलू सिंह,राजू सिंह, अजय सिंह कोयला का काम करते हैं और इनके द्वारा मेरे व मेरे परिवार को धमकी भी दी गई थी। चर्चा में अनिल सिंह ने बताया कि रामजीत सिंह व राजू सिंह आपराधिक प्रवृत्ति के ही है। इनके खिलाफ कटघोरा, मस्तूरी,सकरी के अलावा सिविल लाइन थाने में कई अपराध दर्ज है। मुझे भी इनके द्वारा कोयला परिवहन के लिए ट्रक उपलब्ध करवाने पर व्यावसायिक साझेदार बनाने का ऑफर दिया गया था।

इनके झांसे में आकर मैने चार ट्रक इनके पास एक साल कोयला परिवहन में चलवाया। और व्यापार में रकम भी लगाया पर हानि होने का झांसा देकर कोई भी लाभ मुझे नही दिया गया। जिसके बाद मैं इनसे अलग हो गया तो मुझे तरह तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे घर मे भी पिछले दिनों पथराव कर दिया गया था जिसमे मेरी गाड़ी टूट गई थी। वही इस सम्बंध में सिरगिट्टी थाना प्रभारी सागर पाठक का कहना था कि आगजनी करने वाले आरोपियो के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।