छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक को सार्वजनिक स्थल पर खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक को सार्वजनिक स्थल पर खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, माइनिंग अधिकारियों के लिए मुखबिरी करने के शक में इसकी पिटाई हुई है।

इधर, भूपेश बघेल ने भी कहा कि, रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। कहीं वे गोलियां चला रहे हैं, कहीं आम जनता को लाठी-डंडे से मार रहे हैं। हालांकि, बलौदाबाजार मामले में पुलिस ने मुखबिरी के अलावा पुरानी रंजिश और प्रेम-प्रसंग भी वजह बताई है।

क्या है पूरा मामला जानिए

मामला गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी का है। घटना 12 जून 2025 की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम कुम्हारी निवासी 25 साल का परमेश्वर साहू सुबह बाइक से ग्राम खपरीडीह गया था। यहां वो आनंद अग्रवाल के क्रशर खदान पर गिट्टी खरीदने पहुंचा। जब वह वापस लौट रहा था, तभी करीब 11 बजे खपरीडीह के गुड़ीचौक पर यशवंत पटेल और केवल केंवट नाम के 2 ट्रैक्टर चालकों ने उसे रोक लिया।

माइनिंग अधिकारियों के लिए मुखबिरी के शक में की पिटाई

दोनों ने परमेश्वर पर आरोप लगाया कि वह माइनिंग विभाग के अधिकारियों के लिए मुखबिरी करता है। उन्हें गांव के ट्रैक्टर चालकों की जानकारी देता है। इसी के चलते उनके ट्रैक्टरों को माइनिंग नियमों के उल्लंघन के चलते जब्त भी किया गया है।

इसी शक के चलते उन्होंने परमेश्वर पकड़कर जबरन चौक पर खंभे से बांध दिया। इसके बाद डंडों और बेल्ट से उसकी बुरी तरह पिटाई की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

भाई के सामने भी उसे बुरी तरह पीटा हमले के दौरान परमेश्वर ने किसी तरह अपने बड़े भाई अनिल साहू को फोन कर बुलाया। अनिल गांव के ही पंचमदास के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर नहीं रुके। उनके सामने ही उसे पीटते रहे। कुछ देर बाद तीन और लोग दिलहरण वर्मा, दिग्विजय वैष्णव और आनंद दास भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी परमेश्वर की बेल्ट और डंडों से पिटाई की।

इस हमले में पीड़ित के सिर, पीठ, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परमेश्वर ने गिधौरी थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version