छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया है। 14 जून की रात एक नकाबपोश चोर मंदिर में घुसा और दो दानपेटियों को घसीटते हुए ले गया। बाद में पेटियों से नकदी निकालकर उन्हें मंदिर के पीछे फेंक दिया। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

मंदिर में घुटनों के बल अंदर घुसा नकाबपोश

जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारी रात्रि पूजा के बाद गर्भगृह में ताला लगाकर सोने चले गए। गर्भगृह के बाहर दो दानपेटियां रखी गई थीं। देर रात एक नकाबपोश चोर घुटनों के बल मंदिर में दाखिल हुआ, ताकि कोई आवाज न हो। पहले उसने पेटी से मौके पर ही पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर दानपेटी को घसीटते हुए मंदिर से बाहर ले गया।

CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद

चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। वीडियो फुटेज में नकाबपोश चोर को दानपेटी को कार या अन्य वाहन तक घसीटते हुए ले जाते देखा गया। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

दानपेटी में थे मात्र ढाई से तीन हजार रुपए

मंदिर समिति और पुजारियों के अनुसार, दानपेटियों में लगभग 2,500 रुपए से 3,000 रुपए की नकदी रखी गई थी। हालांकि राशि ज्यादा नहीं थी, लेकिन धार्मिक स्थल को बार-बार निशाना बनाए जाने से श्रद्धालुओं में नाराजगी और चिंता का माहौल है।

लगातार मंदिरों को बना रहे निशाना

धमतरी जिले में यह अकेला मामला नहीं है। बीते कुछ हफ्तों में जिले के चार से अधिक मंदिरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें दानपेटियां और चरण पादुका तक चोरी की गई हैं। पुलिस का मानना है कि यह किसी गिरोह का काम हो सकता है, जो ग्रामीण इलाकों के मंदिरों को आसान निशाना समझते हैं।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी की तलाश जारी

सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और तस्दीक के बाद जांच शुरू की गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। पुजारियों और स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ाने और नियमित गश्त की मांग की है।

Exit mobile version