बलौदाबाजार पुलिस ने निकाली गुंडों की बारात

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। जिले में अपराध कर दहशत फैलाने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई प्रारंभ की है. जिले मे अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाने पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर ग्राम बिटकुली, सुढे़ला, खटियापाटी में गुंडागर्दी करने वालों की बारात निकाल लोगों में छाए दहशत को कम किया है.

विगत दिनों ग्राम बिटकुली में तेज मोटरसाइकिल चलाने से मना करना युवकों को नागवार गुजरा. वे अपने गांव जाकर लगभग 20, 25 की संख्या में लाठी डंडे और अन्य औजारों के साथ ग्राम बिटकुली आकर जमकर उत्पात मचाया था. प्रार्थी के घर जमकर तोड़फोड़ की और घर के सदस्यों को लहूलुहान कर दहशत पैदा कर दिया.

इस घटना से गांव मे सन्नाटा पसर गया था. ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

लोगों के बीच इन गुंडागर्दी करने वालो की व्याप्त दहशत को कम करने पुलिस ने कोतवाली पुलिस ने ग्राम बिटकुली सुढे़ला खटियापाटी मे इनकी बारात निकाली और जमकर क्लास ली. इस दौरान आरोपी गांव वालों के बीच कहते दिखे गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस वाला बाप है और बदन लाल करता है.

आरोपियों में जनी भारद्वाज पिता फागूराम भारद्वाज उम्र 26 साल साकिन सुढेली थाना सिटी कोतवाली, देवनारायण साहू पिता महेन्द्र साहू उम्र 22 साल साकिन खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली और हरिकिशन यादव पिता मुकुंदा यादव उम्र 21 साल साकिन सुढेली थाना सिटी कोतवाली शामिल है.

थाना सिटी कोतवाली में इन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 621/2022 धारा 307,427,456,294,506,34,147,147 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.